ललित मोदी ने रिश्वत लेनेवाले तीन क्रिकेटरों के नाम लिये

इनमें भारत के दो व वेस्टइंडीज के एक क्रिकेटर शामिलनयी दिल्ली आइपीएल के पूर्व विवादास्पद कमिश्नर ललित मोदी ने आरोप लगाया है कि भारत के दो बड़े क्रिकेटरों के अलावा वेस्टइंडीज के एक क्रिकेटर को रियल एस्टेट के एक बड़े कारोबारी ने रिश्वत दी थ. यह कारोबारी कथित तौर पर सट्टेबाज भी है. लंदन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 9:06 PM

इनमें भारत के दो व वेस्टइंडीज के एक क्रिकेटर शामिलनयी दिल्ली आइपीएल के पूर्व विवादास्पद कमिश्नर ललित मोदी ने आरोप लगाया है कि भारत के दो बड़े क्रिकेटरों के अलावा वेस्टइंडीज के एक क्रिकेटर को रियल एस्टेट के एक बड़े कारोबारी ने रिश्वत दी थ. यह कारोबारी कथित तौर पर सट्टेबाज भी है. लंदन में रह रहे मोदी ने एक पत्र ट्वीट किया है और दावा किया है कि उन्होंने यह पत्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सीइओ डेव रिचर्डसन को जून, 2013 में लिखा और इसमें ऐसी सूचना साझा की गयी, जो उन्हें उस वक्त मिली थी. मोदी ने कहा कि मैंने रिचर्डसन से कहा था कि अगर उन्हें सही लगता है, तो वह यह सूचना आइसीसी की भ्रष्टाचार और सुरक्षा इकाई को भी दे सकते हैं. मोदी ने इसके बाद तीनों खिलाडियों के नामों का जिक्र किया, जिनके बारे में उन्हांेने दावा किया कि वह इस रियल एस्टेट कारोबारी के संपर्क में थे. पत्र में इस कारोबारी के नाम का भी खुलासा किया गया. मोदी ने बताया कि उन्हें ‘विश्वसनीय सूत्रों’ ने सूचित किया कि इस कारोबारी ने नकद और अन्य तरह से तीन खिलाडि़यों को भुगतान किया. उन्होंने कहा, ”उम्मीद करता हूं कि यह सही नहीं हो, लेकिन अगर सच है तो इसका मतलब है कि कई और इससे जुड़े हैं.

Next Article

Exit mobile version