बख्तियारपुर (संशेाधित) सं / पेज 6

नीतीश की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं : सत्येंद्र कुशवाहापरचा पर चर्चाबख्तियारपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो कहते हैं , उसे पूरा भी करते हैं. उनकी कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है. उक्त बातें जदयू जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सत्येंद्र कुशवाहा ने पार्टी द्वारा आयोजित परचा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान शनिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 9:06 PM

नीतीश की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं : सत्येंद्र कुशवाहापरचा पर चर्चाबख्तियारपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो कहते हैं , उसे पूरा भी करते हैं. उनकी कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है. उक्त बातें जदयू जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सत्येंद्र कुशवाहा ने पार्टी द्वारा आयोजित परचा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान शनिवार को बख्तियारपुर में कहीं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर पूरे सूबे में विकास की इमारत खड़ी की है. नगर पंचायत के वार्ड नंबर-नौ में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राज कुमार राजू ने की. मौके पर प्रखंड अध्यक्षा फरीदा बानो, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र आर्य, जिला महासचिव अवधेश सिंह, अतिपिछड़ा प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आनंद कुमार रविदास आदि मौजूद थे.मासिक टिकट का अभाव, दैनिक यात्री आक्रोशितबख्तियारपुर. चार महीने से करनौती हॉल्ट पर मासिक टिकट के अभाव ने यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. मासिक टिकट की किल्लत का खामियाजा दैनिक यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. इस संबंध में दैनिक यात्री संघ से जुड़े लोगों ने बताया कि हॉल्ट ठेकेदार द्वारा बार-बार मासिक टिकट उपलब्ध कराने की मांग किये जाने के बाद भी टिकट उपलब्ध नहीं कराना रेल अधिकारियों की लापरवाही व उपेक्षा का परिचायक है.

Next Article

Exit mobile version