टीके से नहीं हुई सलोनी की मौत : सीएस

फोटो-11- घटनास्थल पर जांच करते सिविल सर्जन व अन्य.बच्ची के शव का पोस्टमार्टम के बाद फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया बेसराप्रधान सचिव के निर्देश पर पटना से आये दो सदस्यीय जांच दल ने की छानबीनहाजीपुर. सदर प्रखंड के सैफपुर गांव में दो माह की बच्ची की हुई मौत टीका लेने से नहीं, बल्कि किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 10:06 PM

फोटो-11- घटनास्थल पर जांच करते सिविल सर्जन व अन्य.बच्ची के शव का पोस्टमार्टम के बाद फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया बेसराप्रधान सचिव के निर्देश पर पटना से आये दो सदस्यीय जांच दल ने की छानबीनहाजीपुर. सदर प्रखंड के सैफपुर गांव में दो माह की बच्ची की हुई मौत टीका लेने से नहीं, बल्कि किसी और कारण से हुई है. सिविल सर्जन डॉ रामाशीष कुमार ने कहा कि बच्ची की मौत के बाद पूरे मामले की जांच-पड़ताल की गयी है. महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर एक के निकट जिस गांव में 26 जून को टीकाकरण किया गया था, वहां अधिकारियों की टीम ने शनिवार को जाकर मामले की जांच की. टीका लेने वाले बच्चों को देखा गया और उनके परिवारवालों से मुलाकात की गयी. अब तक की जांच में जो बात सामने आयी है, उसमें कहीं से भी बच्ची की मौत का कारण टीका लेना नहीं लगता. शनिवार की शाम सदर अस्पताल में प्रेसवार्ता करते हुए सीएस ने बताया कि मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका बेसरा फोरेंसिक जांच के लिए पटना भेजा गया है. उसकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पायेगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के प्रधान सचिव के निर्देश पर पटना से उच्चाधिकारियों के दो सदस्यीय दल ने यहां आकर मामले की जांच की. दल में एडिशनल एक्सक्यूटिव डायरेक्टर राहुल कुमार और एसआइओ नरेंद्र कुमार शामिल थे. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सरिता ने बताया कि जिन 14 बच्चों को टीके लगाये गये थे, उनमें 13 को कुछ नहीं हुआ है. इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि दो माह की बच्ची सलोनी कुमारी की मौत टीकाकरण से हुई है.

Next Article

Exit mobile version