बयान : जहानाबाद की घटना के लिए सरकार एवं प्रसासन दोषी : अरूण सिन्हा

पटना. विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि जहानाबाद की घटना प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है. उन्होंने कहा कि शहर के सोइया घाट के बगल वाली जमीन को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद में एक बुर्जुर्ग को गोली लग गयी. दर्जनों लोग घायल हंै एवं भयभीत होकर घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 10:06 PM

पटना. विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि जहानाबाद की घटना प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है. उन्होंने कहा कि शहर के सोइया घाट के बगल वाली जमीन को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद में एक बुर्जुर्ग को गोली लग गयी. दर्जनों लोग घायल हंै एवं भयभीत होकर घर छोड़कर चले गये हैं. सिन्हा ने कहा कि प्रशासन द्वारा जमीन नापी कराने के बहाने टालमटोल करना उसके बाद आनन-फानन में बिना विचार एवं नियम की अनदेखी कर नापी कराने का आरोप दोनों पक्षों का है. सिन्हा ने कहा कि विवादित स्थान पर 144 धारा लागू करके दोनों पक्षों को आगे किसी प्रकार की कार्रवाई से रोकना चाहिए था. साथ ही प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक बुला कर विवाद का हल निकालना चाहिए था. उन्होंने सरकार से मांग किया है कि अविलंब शांति समिति की बैठक बुलायी जाये एवं तब तक के लिए उस जमीन पर किसी तरह की अग्रिम कार्रवाई को रोका जाये.

Next Article

Exit mobile version