आहट बयान : मजबूत सेक्यूलर गंठबंधन से एनडीए नेता हताश : कांग्रेस
पटना. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वीके ठाकुर ने कहा कि मजबूत सेक्यूलर गंठबंधन से एनडीए नेता हताश हो गये हैं. चुनाव पूर्व एनडीए के एक्स्ट्रा प्लेयर राज्य में अशांत व उन्माद फैलाने में लग गये हैं. राज्य में कानून के राज को चुनौती देनेवाले के साथ सरकार को सख्ती से निबटना चाहिए. एनडीए नेताओं की उन्माद […]
पटना. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वीके ठाकुर ने कहा कि मजबूत सेक्यूलर गंठबंधन से एनडीए नेता हताश हो गये हैं. चुनाव पूर्व एनडीए के एक्स्ट्रा प्लेयर राज्य में अशांत व उन्माद फैलाने में लग गये हैं. राज्य में कानून के राज को चुनौती देनेवाले के साथ सरकार को सख्ती से निबटना चाहिए. एनडीए नेताओं की उन्माद की ताजा राजनीति, सीएम पद की दावेदारी को लेकर जारी घमसान की परिणति है. उन्होंने कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है. एनडीए नेता अपनी खीज का खामियाजा राज्य की जनता पर नहीं थोपें. भाजपा राज्य में सांप्रदायिक व जातीय उन्माद फैलाने की नापाक हरकत कर रही है.