जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही भाजपा : राजीव रंजन प्रसाद
संवाददाता, पटनाकेंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल द्वारा की गयी घोषणाओं पर जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा कि इस घोषणा के माध्यम से बिहार विधानसभा चुनाव के हिसाब से जनता को बेवकूफ बनाने की हो रही है. नवंबर 2014 के समय की गयी घोषणाएं तो अब तक पूरी नहीं […]
संवाददाता, पटनाकेंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल द्वारा की गयी घोषणाओं पर जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा कि इस घोषणा के माध्यम से बिहार विधानसभा चुनाव के हिसाब से जनता को बेवकूफ बनाने की हो रही है. नवंबर 2014 के समय की गयी घोषणाएं तो अब तक पूरी नहीं हो सकी, आगे की घोषणाओं का क्या होगा? उन्होंने कहा था कि बिहार में 4000 मेगावाट पावर प्लांट की स्थापना होगी. बिहार को पर्याप्त मात्रा में कोल ब्लॉक का आवंटन होगा. सुपौल के बाघमारा में 132 मेगावाट की पनबिजली परियोजना को शुरू करने की कोशिश होगी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत किसानों को बिजली पहुंचाने की पहल होगी. अब तक इन घोषणाओं को केंद्र सरकार द्वारा क्रियांवित नहीं किया गया है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि पीयूष गोयल ने बिहार सरकार पर निकम्मेपन का आरोप लगाया है, जबकि शर्मिंदा उन्हें होना चाहिए कि नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्र की पिछड़ी सरकार की ही तरह बिहार का केवल उपहास उड़ाया ना कि बिहार की ऊर्जा संबंधित आवश्यकताओं को समझ कर कोई बड़ी परियोजना को जमीन पर उतारने का प्रयास किया.