बारिश में चरमरायी बिजली आपूर्ति व्यवस्था

संवाददातापटना : बारिश मंे राजधानी की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी. बारिश के दौरान कई फीडर के इंशूलेटर जल गया तो कई फीडर के डिस पंक्चर हो गया. वहीं, खगौल-एक व व दो फीडर से भी बिजली आपूर्ति ठप हो गयी थी. इससे दर्जनों इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही. शनिवार को खगौल एक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 10:06 PM

संवाददातापटना : बारिश मंे राजधानी की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी. बारिश के दौरान कई फीडर के इंशूलेटर जल गया तो कई फीडर के डिस पंक्चर हो गया. वहीं, खगौल-एक व व दो फीडर से भी बिजली आपूर्ति ठप हो गयी थी. इससे दर्जनों इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही. शनिवार को खगौल एक व दो को बिना सूचना के एक घंटा के लिए बिजली आपूर्ति बंद की गयी. एक घंटा बाद खगौल-एक फीडर से बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी, लेकिन खगौल-दो फीडर ब्रेक डाउन पर चला गया. इससे फुलवारी, खगौल व वाल्मी फीडर से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इन फीडरों के आपूर्ति क्षेत्र में तीन बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. वहीं एसके पुरी, आनंदपुरी, बोरिंग कैनाल रोड, बोरिंग रोड आदि इलाकों में एक से दो बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. पीजी-दो फीडर ब्रेक डाउन पर चला गया, जिससे कोतवाली थाना, न्यू डाकबंगला रोड, डाकबंगला चौराहा, फ्रेजर रोड और बैंक कॉलोनी आदि इलाकों में तीन बजे से लेकर पांच बजे तक बिजली आपूर्ति गुल रही. पाटलिपुत्रा इंडस्ट्रियल एरिया फीडर के डीस पंक्चर हो गया, जिससे इंडस्ट्रियल एरिया व आसपास के इलाकों में एक-डेढ़ घंटा बिजली आपूर्ति ठप रही. इसके साथ ही सैदपुर, नया टोला, सीपारा पुल के समीप जय प्रकाश नगर आदि इलाकों में भी एक से दो घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही.

Next Article

Exit mobile version