कथक कार्यशाला का हुआ समापन
पटना. संस्कार भारती बिहार प्रदेश द्वारा आयोजित सात दिवसीय कथक कार्यशाला का समापन स्थानीय टाकुर प्रसाद सामुदायिक भवन किदवईपूरी में हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से हमारी संस्कृति से जुड़ी नृत्य, गीत, संगीत को पहचान मिलती है. संस्था के अध्यक्ष रोशन सिंह ने […]
पटना. संस्कार भारती बिहार प्रदेश द्वारा आयोजित सात दिवसीय कथक कार्यशाला का समापन स्थानीय टाकुर प्रसाद सामुदायिक भवन किदवईपूरी में हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से हमारी संस्कृति से जुड़ी नृत्य, गीत, संगीत को पहचान मिलती है. संस्था के अध्यक्ष रोशन सिंह ने कहा कि संस्कार भारती हर साल इस तरह का आयोजन करते आ रहे हैं. इस मौके पर कार्यशाला में मौजूद प्रतिभागियों ने कथक नृत्य की बारीकियों को सीखा. इसमें उन्होंने आमद, तोड़ा, रतण के साथ तिहाई, पैरों के कलात्मक ढंग से इस्तेमाल के तरीके को सीखा. कार्यशाला में प्रशिक्षिका के रूप में रक्षा सिंह डेविड ने कहा कि यहां के बच्चों की प्रतिभा से मैं काफी खुश हूं. मैं अगले साल भी पटना आना चाहूंगी. इस मौके पर प्रख्यात चित्रकार प्रोफेसर श्याम शर्मा, नाट्यकार रीतेश परमार, संजय सिन्हा मौजूद थे.