– अगले दो दिनों तक हल्की व तेज बारिश की है संभावना संवाददाता, पटनालंबे इंतजार के बाद आखिरकार मॉनसून ने पटना में भी दस्तक दे ही दी. शनिवार को यहां दिन भर रुक-रुक रिमझिम बारिश होती रही. इसके कारण अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज किया गया, जिससे लोगों को गरमी से राहत मिली. राज्य के अन्य हिस्सों में कहीं हल्की, तो कहीं तेज बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 50 मिलीमीटर बारिश रेकॉर्ड की गयी. इधर राज्य की नौ नदियों के जल स्तर में जबरदस्त वृद्धि हुई है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, रविवार तक कोसी के जल स्तर में 10 सेंटीमीटर और वृद्धि की आशंका है. अगले 48 घंटे तक बारिश मौसम विज्ञान केंद्र के ड्यूटी ऑफिसर ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र काफी मजबूत हुआ है, जिससे बिहार में मॉनसून मजबूत हो गया है. इससे पटना सहित पूरे सूबे में बारिश हो रही है और अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है. कहां कितनी बारिश पटना15.1 एमएम भागलपुर29.3 एमएमपूर्णिया20.2 एमएम(शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम के साढ़े आठ बजे तक) बारिश से नौ नदियों में उफान, बाढ़ का खतराकोसी : बराह, बसुहा और कुरसेला में बूढ़ी गंडक : चनपटिया, लालबगिया घाट, तरोसड़ा और खगडि़या में कमला बलान : जयनगर में गंगा : पटना, भागलपुर और कहलगांव में पुनपुन : पालमेरागंज में घाघरा: श्रीपालपुर, गंगपुर और सिसवन में गंडक : वाल्मीकिनगर, चटिया, डुमरिया,रेवा घाट, लालगंज और हाजीपुर में महानंदा : झावा में
BREAKING NEWS
ििििििििििििििििििििििििि
– अगले दो दिनों तक हल्की व तेज बारिश की है संभावना संवाददाता, पटनालंबे इंतजार के बाद आखिरकार मॉनसून ने पटना में भी दस्तक दे ही दी. शनिवार को यहां दिन भर रुक-रुक रिमझिम बारिश होती रही. इसके कारण अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज किया गया, जिससे लोगों को गरमी से राहत मिली. राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement