हत्या का आरोपित आरपीएफ जवान निलंबित
– जक्कनपुर में मजदूर की पिटाई से हुई मौत का मामला – फरार आरोपितों का मोबाइल टावर का लोकेशन दिखासंवाददाता, पटनालोको रेलवे कॉलोनी में मजदूर रामप्रीत राय की बांध कर की गयी पिटाई व हत्या के मामले में दो अन्य आरोपितों की तलाश जारी है. पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए उनका मोबाइल टावर के लोकेशन […]
– जक्कनपुर में मजदूर की पिटाई से हुई मौत का मामला – फरार आरोपितों का मोबाइल टावर का लोकेशन दिखासंवाददाता, पटनालोको रेलवे कॉलोनी में मजदूर रामप्रीत राय की बांध कर की गयी पिटाई व हत्या के मामले में दो अन्य आरोपितों की तलाश जारी है. पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए उनका मोबाइल टावर के लोकेशन पर नजर रख रही है. इसमें पुलिस ने कुछ लोकेशन को चिह्नित भी किया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दूसरी टीम सुराग ढूंढ़ने में लगी है. पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है. मालूम हो कि गुरुवार की रात लोको रेलवे कॉलोनी में चोरी के शक में तीन मजदूरों को बांध कर पीटा गया था. इनमें से रामप्रीत राय की मौत हो गयी थी. वहीं दो जख्मी मजदूर पिंटू और टुनटुन का इलाज जारी है. उन्हें भी गंभीर चोट आयी है. उधर इस मामले में पकड़े गये आरपीएफ जवान गोपाल कुमार को आरपीएफ प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही उस पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. यह जानकारी आरपीएफ के वरीय अधिकारी घनश्याम मीणा ने दी. वे घटना होने के बाद शुक्रवार की सुबह भी घटनास्थल पर पहुंचे थे और अपने स्तर पर भी मामले की जांच करायी थी. उनके साथ आरपीएफ पटना जंकशन इंचार्ज राजेश लाल भी थे.