आज ही होगा पंजाबी बिरादरी का चुनाव
संवाददाता, पटनापंजाबी बिरादरी के कार्यकारिणी सदस्यों व ऑफिस बियरर के पदों पर चुनाव रविवार को ही होंगे. बिरादरी के को-रिटर्निंग अफसर सरदार गुरपेज सिंह गांधी ने पटना प्रमंडल के सहायक निबंधन महानिरीक्षक के हवाले से जानकारी देते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा एनपी पुन्ना स्वामी बनाम रिटर्निंग अफसर नामकल में यह व्यवस्था दी गयी […]
संवाददाता, पटनापंजाबी बिरादरी के कार्यकारिणी सदस्यों व ऑफिस बियरर के पदों पर चुनाव रविवार को ही होंगे. बिरादरी के को-रिटर्निंग अफसर सरदार गुरपेज सिंह गांधी ने पटना प्रमंडल के सहायक निबंधन महानिरीक्षक के हवाले से जानकारी देते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा एनपी पुन्ना स्वामी बनाम रिटर्निंग अफसर नामकल में यह व्यवस्था दी गयी है कि प्रक्रियाधीन जांच रहने के बावजूद भी किसी चुनाव को रोका नहीं जा सकता. इस आधार पर निबंधन महानिरीक्षक ने चुनाव की अनुमति प्रदान की है.