गायक ने मत्था टेका

पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में शुक्रवार को भजन गायक लखबिंदर सिंह लख्खा ने मत्था टेका और गुरुघर का आशीष लिया. दशमेश दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे लख्खा को तख्त के ग्रंथी ने आर्शीवाद स्वरूप सिरोपा भेंट किया. दुर्घटना में जोड़बाइपास थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में शुक्रवार को भजन गायक लखबिंदर सिंह लख्खा ने मत्था टेका और गुरुघर का आशीष लिया. दशमेश दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे लख्खा को तख्त के ग्रंथी ने आर्शीवाद स्वरूप सिरोपा भेंट किया.

दुर्घटना में जोड़
बाइपास थाना क्षेत्र के बोलेरो व बाइक की टक्कर में बेगमपुर निवासी दीनानाथ सिंह का पुत्र आलोक कुमार जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए निजी उपचार केंद्र में भरती कराया गया है. पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है. जबकि चालक फरार है.

Next Article

Exit mobile version