घर के सामने से उठाया और बोरिंग रोड में ले जाकर किया गैंगरेप
-युवती ने पत्रकार नगर थाने में दो युवकों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी संवाददाता, पटना कंकड़बाग के पत्रकार नगर थाने के हनुमाननगर से दो युवकों ने शनिवार को युवती को कार में जबरन बैठा कर अगवा किया और फिर बोरिंग रोड चौराहे के समीप ले जाकर गैंगरेप किया. घटना के बाद युवती अपने घर पहुंची […]
-युवती ने पत्रकार नगर थाने में दो युवकों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी संवाददाता, पटना कंकड़बाग के पत्रकार नगर थाने के हनुमाननगर से दो युवकों ने शनिवार को युवती को कार में जबरन बैठा कर अगवा किया और फिर बोरिंग रोड चौराहे के समीप ले जाकर गैंगरेप किया. घटना के बाद युवती अपने घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद पत्रकार नगर थाने में दो युवकों पर घर के सामने से उठाने और गैंगरेप करने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और अनुसंधान कर रही है. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के वरीय अधिकारी भी पत्रकार नगर थाना पहुंचे और युवती से पूछताछ की. युवती के बयान के आधार पर पुलिस टीम बोरिंग रोड भी पहुंची और घटनास्थल की जांच की. लेकिन, पुलिस फिलहाल युवकों के नामों की जानकारी देने से कतरा रही है. पुलिस का कहना है अगर नामों का खुलासा हुआ, तो वे लोग हाथ नहीं आयेंगे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है. एक युवक ब्वॉयफ्रेेंड है और युवती उसकी के साथ गयी थी. लेकिन, उसके साथ क्या घटना हुई, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकता है. मामले की छानबीन की जा रही है.