लालू और नीतीश शहीद होने का कर रहे हैं दिखावा : मोदी

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अनंत सिंह मामले में लालू प्रसाद व नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि दोनों नेता नाखून कटा कर शहीद होने का दिखावा कर रहे हैं. दोनों नेता अपने राजनीतिक स्वार्थ में वर्षो से टाल के आतंक के रूप में कुख्यात अनंत सिंह को लेकर ‘ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 6:48 AM
पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अनंत सिंह मामले में लालू प्रसाद व नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि दोनों नेता नाखून कटा कर शहीद होने का दिखावा कर रहे हैं. दोनों नेता अपने राजनीतिक स्वार्थ में वर्षो से टाल के आतंक के रूप में कुख्यात अनंत सिंह को लेकर ‘ इस्तेमाल करो और फेंक दो’ की नीति अख्तियार करते रहे हैं. मोदी ने कहा कि लालू यादव बताएं कि हत्या का शिकार पुटुस यादव को अगर उनका समर्थक नहीं होता तो क्या वह नीतीश कुमार को सरकार गिराने की धमकी देकर अनंत सिंह को गिरफ्तार करने का दबाव बनाते.

एक ओर तो लालू यादव कह रहे हैं कि उनके दबाव में अनंत सिंह की गिरफ्तारी हुई है, वहीं नीतीश कुमार किसी दबाव से इनकार कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार बताएं कि उनके 10 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहने के बावजूद दर्जनों मामलों के अभियुक्त अनंत सिंह पर इसके पूर्व कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई.

मोदी ने कहा कि अनंत सिंह के बड़े भाई दिलीप सिंह को लालू यादव ने राबड़ी मंत्रिमंडल में मंत्री बनाया और संसदीय क्षेत्र बाढ़ में नीतीश कुमार के खिलाफ अनंत सिंह का उपयोग करते रहे. वहीं नीतीश कुमार अनंत सिंह के गांव लदमा जाकर खुद को सिक्कों से तौलवाया और दो बार टिकट देकर अनंत सिंह को विधायक बनाया. नीतीश कुमार की रैलियों में असलहों के बल पर अनंत सिंह भीड़ जुटाने का काम करते रहे. मुख्यमंत्री के इशारे पर ही प्रशासन और पुलिस का कोई अधिकारी बाढ़ से लेकर पटना तक कभी अनंत सिंह पर हाथ डालने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. क्या नीतीश कुमार का यही कानून का राज है.
पुटुस यादव हत्याकांड में अनंत सिंह के नाम का खुलासा करने पर पटना के एसएसपी जीतेंद्र राणा का रातों रात ट्रांसफर क्यों कर दिया गया. पटना हाईकोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए अनंत सिंह ने पटना सेंट्रल मॉल का उद्घाटन किया, तब सरकार चुप क्यों रही. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जान से मारने की धमकी मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई. होटल बुद्घा हेरिटेज के आगे पार्क की जमीन कब्जा करने के मामले में हस्तक्षेप करने गयी तत्कालीन मंत्री परवीन अमानुल्लाह को अपमानित किया गया. आज तक जिन लोगों ने अपराध और अपराधियों को सरंक्षण दिया वे बिहार में कानून का राज कायम नहीं कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version