पटना से मुंबई जानेवाली गाड़ियों के साथ पुणे व गोवा की ट्रेनें भी अस्त-व्यस्त, तीन जुलाई तक 61 ट्रेनें रद्द
पटना: इटारसी स्टेशन के रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) सिस्टम में करीब 11 दिन पहले लगी आगजनी के बाद आयी खराबी अब जी का जंजाल बन गयी है. गड़बड़ी ठीक नहीं होने से पूर्व मध्य रेलवे ने मजबूरी में इस रूट पर चलनेवाली 64 ट्रेनों को एक बार फिर तीन जुलाई तक कैंसिल कर दिया है. […]
पटना: इटारसी स्टेशन के रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) सिस्टम में करीब 11 दिन पहले लगी आगजनी के बाद आयी खराबी अब जी का जंजाल बन गयी है.
गड़बड़ी ठीक नहीं होने से पूर्व मध्य रेलवे ने मजबूरी में इस रूट पर चलनेवाली 64 ट्रेनों को एक बार फिर तीन जुलाई तक कैंसिल कर दिया है. इसकी वजह से पटना से मुंबई जानेवाली दोनों गाड़ियों के साथ पुणो व गोवा जानेवाली ट्रेनें प्रभावित होंगी. गौरतलब है कि 17 जून को इटारसी के आरआरआइ में लगी आग के बाद से ही इस रूट पर चलने वाली तमाम ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है. मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए दूसरा कोई विकल्प नहीं होने के चलते उनको मजबूरी में यात्र कैंसिल करनी पड़ रही है.
नहीं सुधरा आरआरआइ
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि इटारसी का आरआरआइ सिस्टम पूरी तरह से जल गया है. इस वजह से वह ठीक ढंग से में काम नहीं कर पा रहा है. आरआरआइ के जरिये ही ट्रेनों का परिचालन होता है. आग लगने की वजह से केबिन का पूरा सिस्टम फेल हो गया है. ऐसे में अगर ट्रेनों का परिचालन होता है, तो दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.