बेन-परबलपुर पथ गड्ढे में तब्दील

फोटो – 28 बीआइएच 10 का कैप्सन : सड़कों पर दिखता है तालाब का नजारा बेन. जलजमाव व बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से बेन-परबलपुर पथ पर वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है. खास कर साइकिल,मोटरसाइकिल,रिक्शा व ऑटो रिक्शा वालों के वाहन बीच सड़क पर ही फंस जाते हैं. हल्की बारिश होने से भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 5:04 PM

फोटो – 28 बीआइएच 10 का कैप्सन : सड़कों पर दिखता है तालाब का नजारा बेन. जलजमाव व बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से बेन-परबलपुर पथ पर वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है. खास कर साइकिल,मोटरसाइकिल,रिक्शा व ऑटो रिक्शा वालों के वाहन बीच सड़क पर ही फंस जाते हैं. हल्की बारिश होने से भी इस पथ पर पैदल चलना दुश्वार हो जाता है. सड़क के चौड़ीकरण को लेकर संवेदकों द्वारा मिट्टी की भराई तो कर दी गयी है, लेकिन समतल नहीं किये जाने के कारण सड़क पूर्व की तरह नीची हो गयी है जिसकी वजह से मिट्टी का फैलाव सड़कों पर हो गया है. जिससे हल्की बारिश होने पर दोपहिया वाहनों का दौड़ पाना भी मुश्किल हो जाता है. इतना ही नहीं बारिश होने पर सड़क मार्ग पर तालाब के जैसा नजारा देखने को मिलता है. यात्रियों को पैदल सफर करना भी मुश्किल हो रहा है. यह स्थिति बेन बाजार से लेकर शहरी गांव तक ज्यादा देखी जा रही है. वहीं इन सड़कों से प्रतिदिन प्रखंड के पदाधिकारी गुजरते हैं पर उनका भी ध्यान इस जटिल समस्या पर नहीं जाता है. जिससे इस सड़क पर लने वाले सैकड़ों गांवों के यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. दर्जनों गांवों के ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ-साथ ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर देश के सर्वोच्च प्रतिनिधि भी इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे है.

Next Article

Exit mobile version