बिहार में विकास नीतीश की देन : बिंद

नगरनौसा.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का देन है कि आज बिहार तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है एवं हरेक जगह-जगह पर विकास का काम हुआ है. इसे जारी रखने को लेकर नगरनौसा प्रखंड के खपूरा टोला गांव में शनिवार को जदयू के परचा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 6:05 PM

नगरनौसा.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का देन है कि आज बिहार तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है एवं हरेक जगह-जगह पर विकास का काम हुआ है. इसे जारी रखने को लेकर नगरनौसा प्रखंड के खपूरा टोला गांव में शनिवार को जदयू के परचा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सतीश चंद्र प्रसाद व विधान पार्षद हीरा बिंद ने किया. हीरा बिंद ने कहा कि हमारी सरकार जो वादा करती है उसे पूरा करती है. साथ ही,इस क्षेत्र में सभी नदियों एवं नहरों को खुदवा कर पुलों का जाल बिछाया है. गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों को आरक्षण देकर ऊपर उठाने का काम किया है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की सत्ता पर बैठे मोदी सरकार देश की जनता से किये गये एक भी वादे को पूरा नहीं कर रही है एवं झूठ पर झूठ बोल कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. इस मौके पर जदयू कार्यकर्ता विजय यादव, सतीश प्रसाद, लखन प्रसाद, सुबोध प्रसाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version