नाव एंबुलेंस सुविधा के लिए होगा संघर्ष

जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के उदासीन रवैये से लोगों में आक्रोशघाट कोसुम्भा. बाढ़ प्रभावित घाट कोसुम्भा के कई गांवों के लिए नाव एंबुलेंस की मांग एक बार फिर तेज हो गयी है. निर्वाचित जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक उपेक्षा के शिकार प्रखंडवासियों ने आंदोलन का फैसला लिया है. इसके साथ ही समय रहते नाव एंबुलेंस उपलब्ध नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 6:05 PM

जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के उदासीन रवैये से लोगों में आक्रोशघाट कोसुम्भा. बाढ़ प्रभावित घाट कोसुम्भा के कई गांवों के लिए नाव एंबुलेंस की मांग एक बार फिर तेज हो गयी है. निर्वाचित जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक उपेक्षा के शिकार प्रखंडवासियों ने आंदोलन का फैसला लिया है. इसके साथ ही समय रहते नाव एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराये जाने पर आंदोलन के साथ आने वाले चुनाव में सबक सिखाया जायेगा. जदयू दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि बाढ़ प्रभावित टाल क्षेत्र के पानापुर,बटौरा,सुजावलपुर,गदबदिया,अकरपुर,आलपुर,प्राणपुर,कोयला,जितयारपुर समेत अन्य गांवों का संपर्क पथ भंग होकर नाव ही एकमात्र सहारा होता है. तब ऐसे में गांव की आबादी का चिकित्सा के अभाव में जिंदगी हमेशा दावं पर लगी रहती है. जदयू नेता ने कहा कि सभी नेता अपने-अपने टिकट की दावेदारी में व्यस्त हैं. जदयू नेता ने व्यवस्था से आहत होकर आंदोलन की भी चेतावनी दी है.

Next Article

Exit mobile version