उद्योग विभाग ने खोला पोस्ट हार्वेस्टिंग और खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को सब्सिडी देने के लिए थैला

कृषि आधारित उद्योगों को 100 करोड़ की सब्सिडी देगा उद्योग विभाग साइलो, कोल्ड स्टोरेज, राइस मिल और ड्राई वेयर हाऊस को मिलेगी प्राथमिकता पांच- से- सात वर्षों के लिए मिलेगी विद्युत, उपकरण खरीद और भूमि के लिए सब्सिडीसंवाददाता, पटना उद्योग विभाग ने इस वर्ष पोस्ट हार्वेस्टिंग और खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के सब्सिडी मुहैया कराने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 6:05 PM

कृषि आधारित उद्योगों को 100 करोड़ की सब्सिडी देगा उद्योग विभाग साइलो, कोल्ड स्टोरेज, राइस मिल और ड्राई वेयर हाऊस को मिलेगी प्राथमिकता पांच- से- सात वर्षों के लिए मिलेगी विद्युत, उपकरण खरीद और भूमि के लिए सब्सिडीसंवाददाता, पटना उद्योग विभाग ने इस वर्ष पोस्ट हार्वेस्टिंग और खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के सब्सिडी मुहैया कराने के लिए अपनी झोली खोल दी है. उद्योग विभाग इस वर्ष कृषि आधारित उद्योगों को 100 करोड़ की सब्सिडी देगा. कृषि आधारित उद्योग लगाने वालों को सब्सिडी मुहैया कराने के लिए सरकार ने उद्योग विभाग को 100 करोड़ रुपये मुहैया करा दिया है. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत उद्योग विभाग ने नये उद्योग लगानेवालों को 35 प्रतिशत सब्सिडी देने की योजना चलायी है. इस स्कीम के तहत नये उद्योग लगानेवालों को पांच से सात वर्षों तक के लिए विद्युत, उपकरण खरीद और भूमि के लिए सब्सिडी देने का प्रावधान है. उद्योग विभाग को सब्सिडी मद में कम राशि न मिलने के कारण पिछले दो वर्षों से यह योजना सुस्त गति से चल रही थी. इस वर्ष न उद्योग विभाग को और नया उद्योग लगाने वालों को सब्सिडी के लिए अधिक संकट झेलना पड़ेगा. नये उद्योग लगानेवालों को सब्सिडी मुहैया कराने में उद्योग विभाग की उदारता के कारण इस वर्ष कृषि आधारित उद्योग खोलने वालों को राहत मिलेगी. बिहार में साइलो, कोल्ड स्टोरेज, राइस मिल और ड्राई वेयर हाऊस खोलने को उद्योग विभाग इस योजना में अधिक तवज्जो देगा. बिहार पिछले कई वर्षों से साइलो, कोल्ड स्टोरेज और ड्राइ वेयर हाऊसों का संकट झेल रहा है. उद्योग विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष साइलो, कोल्ड स्टोरेज और ड्राइ वेयर हाऊसों की संख्या बढ़ेगी.

Next Article

Exit mobile version