वाराणसी दौरे पर फिरा ‘पानी’
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को उनके संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का दौरा भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया.उन्हें काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ट्रामा सेंटर का उद्घाटन और एकीकृत विद्युत विकास योजना समेत कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करना था. उन्हें ‘विकास सभा’ रैली को भी संबोधित करना था, लेकिन […]
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को उनके संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का दौरा भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया.उन्हें काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ट्रामा सेंटर का उद्घाटन और एकीकृत विद्युत विकास योजना समेत कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करना था. उन्हें ‘विकास सभा’ रैली को भी संबोधित करना था, लेकिन शनिवार की रात से हो रही बारिश से आयोजन स्थल पर पानी भर गया.मोदी के दौरे को लेकर आशंका के बादल सुबह ही छा गये थे और आखिरकार यह दौरा रद्द करना पड़ा. प्रधानमंत्री को अपराह्न 3:30 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद काशी हिंदू विवि में 165 करोड़ की लागत से बने देश के सबसे बड़े अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करना था. मोदी को आइपीडीपी समेत केंद्र प्रायोजित तीन परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करना था, जिनमें पुराने काशी शहर के लिए 432 करोड़ की परियोजना और वाराणसी शहर के लिए 140 करोड़ की विकास परियोजनाएं भी शामिल थीं.