कांग्रेस के समय से ही ठगी का शिकार हो रहे जनप्रतिनिधि : रामा सिंह

फोटो-9- बैठक को संबोधित करते सांसद रामा सिंहगोरौल. विधान परिषद चुनाव को लेकर गोरौल रेलवे स्टेशन के समीप एफसीआइ गोदाम परिसर में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह ने बैठक कर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से समर्थन मांगा. सांसद श्री सिंह ने कहा कि वैशाली प्रजातंत्र की धरती है. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 9:05 PM

फोटो-9- बैठक को संबोधित करते सांसद रामा सिंहगोरौल. विधान परिषद चुनाव को लेकर गोरौल रेलवे स्टेशन के समीप एफसीआइ गोदाम परिसर में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह ने बैठक कर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से समर्थन मांगा. सांसद श्री सिंह ने कहा कि वैशाली प्रजातंत्र की धरती है. यहां चुनाव के वक्त कोई समीकरण काम नहीं करता है. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से एनडीए उम्मीदवार अजय कुशवाहा को जात-पांत से ऊपर उठ कर समर्थन देने की अपील की. उन्होंने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में जनप्रतिनिधियों का जो अपमान हुआ है वह किसी से छिपा हुआ नहीं है. कांग्रेस के जमाने से ही जनप्रतिनिधियों को ठगा जा रहा है. अब ऐसा नहीं होगा. इस मौके पर महनार के विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को अपने मताधिकार का प्रयोग सोच५समझ कर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी श्री कुशवाहा विधान परिषद में न सिर्फ उनकी समस्याओं को मजबूती के साथ रखेंगे, बल्कि उसके निदान के लिए भी कारगर कदम उठायेंगे. कार्यक्रम का संचालन लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राम एकबाल सिंह कुशवाहा ने किया. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष राज नंदन प्रसाद यादव, भवेश झा, मनोज शुक्ला, गीता कुशवाहा, कमल सिंह, मदन जायसवाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version