भूमि विवाद में अधेड़ को जला कर मारने का प्रयास
नौतन (सीवान). थाना क्षेत्र के कुरमौटा गांव में शनिवार की देर रात भूमि विवाद में एक अधेड़ को जला कर मारने का कुछ लोगों ने प्रयास किया. गंभीर अवस्था में उसे परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. बताते हंै कि कुरमौटा गांव में मदन यादव व […]
नौतन (सीवान). थाना क्षेत्र के कुरमौटा गांव में शनिवार की देर रात भूमि विवाद में एक अधेड़ को जला कर मारने का कुछ लोगों ने प्रयास किया. गंभीर अवस्था में उसे परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. बताते हंै कि कुरमौटा गांव में मदन यादव व कमलदेव यादव के बीच लंबे समय से एक कट्ठा 18 धुर जमीन के लिए विवाद चला आ रहा है. मारपीट के दौरान कमल देव यादव व उसकी पत्नी मालती देवी घायल हो गये. इसके कुछ देर बाद कमल यादव ने लुकारी ( डंडे में कपड़ा बांध कर जलाना) जला कर मदन यादव व उसके भाई शिवनाथ यादव को जलाने का प्रयास किया, जिसमें मदन यादव गंभीर रूप से झुलस गये, जबकि शिवनाथ यादव आंशिक रूप से झुलस गये. इस घटना में पुलिस ने आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.