ऑटो और बाइक की टक्कर में युवक की मौत

* जगबलिया पुल के पास हुआ बाइक-ऑटो में टक्करआरा . आरा-तरैया मुख्य मार्ग पर जगबलिया पुल के समीप ऑटो -बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट निवासी सुरेश ठाकुर के पुत्र जितेंद्र कुमार की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 10:05 PM

* जगबलिया पुल के पास हुआ बाइक-ऑटो में टक्करआरा . आरा-तरैया मुख्य मार्ग पर जगबलिया पुल के समीप ऑटो -बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट निवासी सुरेश ठाकुर के पुत्र जितेंद्र कुमार की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों को आरा रेफर कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरा से जितेंद्र अपनी बहन के यहां कृष्णगढ़ जा रहा इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो ने बाइक सीधी टक्कर मार दी जिससे यह घटना घटित हुई और वहीं पर जितेंद्र की मौत हो गयी. करेंट लगने से एक की मौतआरा. दूसरी तरफ नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पुलिस लाइन के समीप करेंट लगने से उदवंतनगर थाना क्षेत्र के टरवां गांव निवासी सत्य प्रकाश के पुत्र सूरज कुमार की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बवाल काटा. बाद में पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.

Next Article

Exit mobile version