बिना सर्जरी भी हड्डी की विकृतियां दूर करना संभव

– टेलर स्पाशियल फ्रेम की उपयोगिता पर सम्मेलन संवाददाता,पटनाहड्डी की विकृतियों को बिना सर्जरी सुधारने के लिए नवीनतम विधि टेलर स्पाशियल फ्रेम की उपयोगिता को लेकर रविवार को महावीर वात्सल्य अस्पताल में सम्मेलन का आयोजन किया गया. संस्थान निदेशक एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एस.एस.झा ने कंप्यूटराइज टेलर स्पाशियल फ्रेम की विशेषताओं के बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 10:05 PM

– टेलर स्पाशियल फ्रेम की उपयोगिता पर सम्मेलन संवाददाता,पटनाहड्डी की विकृतियों को बिना सर्जरी सुधारने के लिए नवीनतम विधि टेलर स्पाशियल फ्रेम की उपयोगिता को लेकर रविवार को महावीर वात्सल्य अस्पताल में सम्मेलन का आयोजन किया गया. संस्थान निदेशक एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एस.एस.झा ने कंप्यूटराइज टेलर स्पाशियल फ्रेम की विशेषताओं के बारे में कहा कि हड्डी संबंधी विकृतियों को बिना सर्जरी किये ठीक किया जा सकता है. गोरखपुर से आये डॉ रतन अग्रवाल ने कहा कि टेढ़ी हड्डी को सीधा करने के लिए जे चार्ल्स और हैरोल एस टेलर ने स्पाशियल फ्रेम की शुरुआत की थी. यह कंप्यूटर आधारित एक नवीनतम विधि है,जिससे एक विशेष प्रकार के तार से टेढ़ी हड्डी को सीधा करने के लिए सिर्फ दो चूड़ी और छह रॉड का इस्तेमाल किया जाता है. विकृतियों के सीधा होने का आकलन एक्सरे के माध्यम से किया जाता है और एक्सरे से मिली जानकारी को एक विशेष सॉफ्टवेयर में प्रविष्ट किया जाता है. सॉफ्टवेयर से प्राप्त नतीजों के अनुसार रॉड को क्रमानुसार व्यवस्थित कर विकृत हड्डियों को सीधा किया जाता है. मौके पर डॉ आर.ए.अग्रवाल, डॉ एच.एन.सिन्हा, डॉ विश्वेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ एके सिंह, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ जिवेंदु चौधरी, डॉ राकेश चौधरी, डॉ मनोज कुमार, डॉ शमशुल होदा व डॉ खुर्शीद आलम समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version