रसोइया संघ का विशाल प्रदर्शन, आश्वासन के बाद तोड़ा धरना
— फ्रेजर रोड व डाकबंगला चौराहा पर दिखा जामसंवाददाता,पटनासरकार हमें भी सुरक्षा दे. अगर हम मजदूर हैं तो हमें भी सरकार से तय न्यूनतम मजदूरी मिलनी चाहिए. कर्ज मिलने की सुविधा मिले. हमारा भी इंश्योरेंस हो. मांगों को लेकर सूबे के दो लाख के लगभग रसोइया पटना के सड़क पर उतर आये. संगठन ने रविवार […]
— फ्रेजर रोड व डाकबंगला चौराहा पर दिखा जामसंवाददाता,पटनासरकार हमें भी सुरक्षा दे. अगर हम मजदूर हैं तो हमें भी सरकार से तय न्यूनतम मजदूरी मिलनी चाहिए. कर्ज मिलने की सुविधा मिले. हमारा भी इंश्योरेंस हो. मांगों को लेकर सूबे के दो लाख के लगभग रसोइया पटना के सड़क पर उतर आये. संगठन ने रविवार की सुबह 11 बजे गांधी मैदान से जुलूस निकाला और फिर शाम तक आर ब्लॉक पर धरना पर बैठे रहे. जुलूस के दौरान अत्यधिक भीड़ होने से फ्रेजर रोड व डाकबंगला चौराहा पर जाम भी दिखा. शाम को संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, सूबे के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला बना कालिख लगायी. शाम को सरकार के आश्वासन के बाद धरना तोड़ा. प्रदर्शन का नेतृत्व एमडीएम रसोइया संघ कर रहा था. संघ के सचिव धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि गांधी मैदान से प्रदर्शन करते हुए हम लोग आर ब्लॉक पहुंचे. वहां पर धरना पर बैठे रहें. पांच बजे सरकार के आश्वासन के बाद धरना खत्म हुआ. सरकार ने हमें बातचीत के लिए सोमवार को बुलाया है. सोमवार को 10 सदस्यीय कमेटी सरकार से बात करने जायेगी. कमेटी की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह करेंगे.