नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
फोटो है – भागवत में कृष्ण जन्मोत्सव व बाल लीला का वर्णन संवाददाता, पटना दादी जी शक्ति धाम मंदिर में चल रहे भागवत के चौथे दिन कथा व्यास पंडित विष्णु पाठक ने कृष्ण जन्म की लीला और रामचरित मानस का मनोहारी वर्णन किया. उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि राजा परीक्षित से शुकदेव कहते हैं […]
फोटो है – भागवत में कृष्ण जन्मोत्सव व बाल लीला का वर्णन संवाददाता, पटना दादी जी शक्ति धाम मंदिर में चल रहे भागवत के चौथे दिन कथा व्यास पंडित विष्णु पाठक ने कृष्ण जन्म की लीला और रामचरित मानस का मनोहारी वर्णन किया. उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि राजा परीक्षित से शुकदेव कहते हैं कि संसार का कल्याण और धर्म की हानि से बचाने के लिए भगवान अवतार लेते हैं. पंडित विष्णु पाठक ने संगीतमय चौपाई नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की और जब-जब होई धर्म की हानि,बढि़ह असुर अधम अभिमानी आदि चौपाइयों से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया. कथा वाचक ने प्रसंग को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भगवान कृष्ण ने जेल में वासुदेव के यहां अवतार लेकर संतों व भक्तों का सम्मान बढ़ाया. उन्होंने अपने अंदर बुराई विद्यमान नहीं रहे. इसके लिए संतों का सत्संग का मार्ग बताया.