आज एक से दो घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

संवाददाता,पटना : सोमवार को पेसू (पश्चिम) के चार फीडर का मेंटेनेंस कार्य होगा. इसमें 11 केवीए गार्डिनर रोड व 11 केवीए एमएलए और 33 केवीए के टेलकॉम और 33 केवीए के दानापुर-एक फीडर शामिल हंै. इन फीडरों के मेंटेनेंस के दौरान आपूर्ति क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.प्रभावित फीडर : 11 केवीए के गार्डिनर फीडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 10:05 PM

संवाददाता,पटना : सोमवार को पेसू (पश्चिम) के चार फीडर का मेंटेनेंस कार्य होगा. इसमें 11 केवीए गार्डिनर रोड व 11 केवीए एमएलए और 33 केवीए के टेलकॉम और 33 केवीए के दानापुर-एक फीडर शामिल हंै. इन फीडरों के मेंटेनेंस के दौरान आपूर्ति क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.प्रभावित फीडर : 11 केवीए के गार्डिनर फीडर . 11.00 से 12.30 बजे तक : गार्डिनर रोड, वीर चंद पटेल पथ, दारोगा राय पथ11 केवीए एमएलए फीडर : 12.30 से 1.30 बजे तक : एमएलए फ्लैट33 केवीए के टेलकॉम फीडर : 10.00 से 12.00 बजे तक : सब्जीबाग,बाकरगंज, दरिया पुर, गोला रोड, खेतान मार्केट, हथुआ मार्केट, खजांची रोड, गोविंद मित्रा रोड, मखनियां कुआं, पीएमसीएच, समाहरणालय का कुछ हिस्सा, भंवर पोखर, पटना विश्वविद्यालय, अशोक राजपथ, पीरबहोर थाना 33 केवीए दानापुर एक फीडर : 10.30 से 1.00 बजे तक : लोहिया पथ, जेल रोड, जगदेव पथ, बीएमपी, महुआ बाग, धनौत, टहल टोला, समनपुरा, खाजपुरा

Next Article

Exit mobile version