जोड़. पंजाबी बरादरी के अध्यक्ष बने गुरु दयाल सिंह
फोटो संवाददाता,पटनापंजाबी बरादरी के खाली पड़े अध्यक्ष पद का चुनाव रविवार को गहमागहमी और हंगामे के बीच संपन्न हुआ. सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक चले चुनावी कार्यक्रम के दौरान पंजाबी समाज के करीब 300 लोग शामिल थे. मतों की गिनती के बाद समाज के सरदार गुरु दयाल सिंह को विजयी घोषित किया […]
फोटो संवाददाता,पटनापंजाबी बरादरी के खाली पड़े अध्यक्ष पद का चुनाव रविवार को गहमागहमी और हंगामे के बीच संपन्न हुआ. सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक चले चुनावी कार्यक्रम के दौरान पंजाबी समाज के करीब 300 लोग शामिल थे. मतों की गिनती के बाद समाज के सरदार गुरु दयाल सिंह को विजयी घोषित किया गया. गुरु दयाल सिंह अपने प्रतिद्वंद्वी विजय कुमार अरोड़ा को हरा कर अध्यक्ष बने. साथ ही 14 लोगों को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया. समाज के कार्यकर्ता मानस जी ने बताया कि मौके पर पटना के मजिस्ट्रेट अमरेश कुमार भी मौजूद थे.ये बने कार्यकारिणी के सदस्य : सरदार जसवंत सिंह, अजय कुमार अरोड़ा, कमल किशोर, सरदार कुलवंत सिंह सलूजा,नरेंद्र पाल अरोरा, पीएस चोपड़ा, राज कपूर, आरसी जीत, राकेश गांधी, सुभाष, एससी चावला, आरसी जेटली, सुमित कुमार व एसआर छाबड़ा निर्विरोध रूप से चुने गये.