‘बेहतर रोजगार के लिए जरूरी तकनीकी ज्ञान’
लाइफ रिपोर्टर@पटनाजिंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा रविवार को होटल पाटलिपुत्र निर्वाण फ्रेजर रोड में ‘बढि़या शिक्षा, बढि़या रोजगार एवं ‘बेटी पढ़ाओ, देस बचाओ’ विषय पर छात्र मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद मनोज तिवारी ने किया. उन्होंने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए तकनीकी शिक्षा के दूरगामी […]
लाइफ रिपोर्टर@पटनाजिंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा रविवार को होटल पाटलिपुत्र निर्वाण फ्रेजर रोड में ‘बढि़या शिक्षा, बढि़या रोजगार एवं ‘बेटी पढ़ाओ, देस बचाओ’ विषय पर छात्र मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद मनोज तिवारी ने किया. उन्होंने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए तकनीकी शिक्षा के दूरगामी परिणामों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि बेटियां घर की शान होती है, ये जितना पढ़ेगी देश उतना बढ़ेगा. इस अवसर पर जेआइइटी के वरीष्ठ अधिकारी अमित गोयल, अभिषेक बंसल, एसके ठाकुर, जय कुमार, सुनील कुमार बासु, मनन कुमार गोस्वामी, अभिषेक कुमार, आनंद आशीष, करुण कुमार एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे. अपने उद्बोधन में एसके ठाकुर ने कहा कि आज जरूरत है तकनीकी शिक्षा जीवन में आगे बढ़ने की. इसलिए तकनीकी ज्ञान ज्यादा जरूरी है. इस मौके पर बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद थे. कॉलेज के अभिषेक बंसल ने कॉलेज के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.