बिहार का भविष्य है पप्पू यादव: रंजन

संवाददातापटना : मंडल विचार मंच द्वारा रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2015 को ध्यान में रख कर मंडलवादी विचारधारा वाले समर्थकों की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में पूर्व सांसद रंजन यादव ने सांसद पप्पू यादव से हाथ मिलाया और आगामी विधान सभा चुनाव साथ मिल कर लड़ने का निर्णय भी लिया. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 11:05 PM

संवाददातापटना : मंडल विचार मंच द्वारा रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2015 को ध्यान में रख कर मंडलवादी विचारधारा वाले समर्थकों की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में पूर्व सांसद रंजन यादव ने सांसद पप्पू यादव से हाथ मिलाया और आगामी विधान सभा चुनाव साथ मिल कर लड़ने का निर्णय भी लिया. बैठक में राज्य भर से आये समर्थकों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद रंजन यादव ने कहा कि बिहार का भविष्य पप्पू यादव है और उनके नेतृत्व में आगामी विधान सभा चुनाव की रणनीति तैयार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमारा नेतृत्व मजबूत होगा, तो लालू व नीतीश कुमार के गंठबंधन को धारासायी कर दिया जायेगा. श्री यादव ने जिला स्तर के कार्यकर्ताओं को आ ान करते हुए कहा कि जिला स्तर पर कमेटी बनाया जायेगा और पंचायत स्तर पर लालू व नीतीश के कार्यकाल की नाकामी को उजागर करेंगे. इस मौके पर पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव, अवधेश सिंह, वीरेंद्र यादव, देवेंद्र और राम अवधेश सिंह सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version