शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष होगा तेज

पटनाविधान सभा चुनाव को देखते हुए छात्र लोजपा के जिलाध्यक्षों की बैठक सोमवार को प्रदेश कार्यालय में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए लोजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह युवा सांसद चिराग पासवान ने सभी जिला अध्यक्षों को संगठन को बूथ स्तर पर ले जाने का निर्देश दिया. इसके साथ-साथ बिहार की गिरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 11:05 PM

पटनाविधान सभा चुनाव को देखते हुए छात्र लोजपा के जिलाध्यक्षों की बैठक सोमवार को प्रदेश कार्यालय में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए लोजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह युवा सांसद चिराग पासवान ने सभी जिला अध्यक्षों को संगठन को बूथ स्तर पर ले जाने का निर्देश दिया. इसके साथ-साथ बिहार की गिरती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष तेज करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोचिंग संचालक गरीब किसान, मजदूर के बेटे का शोषण कर रहा है. छात्रों से जात-पांत से ऊपर उठ कर छात्र हित में संघर्ष को तेज करने का आ न किया है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए छात्र लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजीव सरदार ने कहा कि छात्र हित के मुद्दे पर पूरे बिहार में छात्र लोजपा चरणबद्घ आंदोलन करेगी. वहीं संजीव सरदार को प्रदेश संसदीय बोर्ड का सदस्य भी नियुक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version