आहट ::लालू के कंधे पर बैठ नीतीश नहीं ला सकते सुशासन : रविशंकर

दानापुऱ केंद्रीय संचार व सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लालू प्रसाद के कंधे पर बैठ कर नीतीश कुमार कभी भी राज्य में सुशासन नहीं ला सकते है़ंवे रविवार को रामजयपाल नगर स्थित सेलेबेरेशन जोन का उद्घाटन करते हुए यह बात कही़ उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लालू प्रसाद के गोद में बैठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 11:05 PM

दानापुऱ केंद्रीय संचार व सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लालू प्रसाद के कंधे पर बैठ कर नीतीश कुमार कभी भी राज्य में सुशासन नहीं ला सकते है़ंवे रविवार को रामजयपाल नगर स्थित सेलेबेरेशन जोन का उद्घाटन करते हुए यह बात कही़ उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लालू प्रसाद के गोद में बैठ कर खेल रहे हैं़ बिहार के जनता आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश व लालू प्रसाद को सबक सिखायेगी़ उन्होंने कहा कि बिहार बदलाव की ओर बढ़ रहा है़ उन्होंने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार प्राकृतिक आपदा में भूकंप व चक्रवात से मौत होने पर एक -एक लाख राशि देने की घोषणा कर दी है़ वही राज्य सरकार दोहरा रही है़ भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का भाजपा सम्मान करती है. उनके बताये हुए मार्ग पर भाजपा आगे बढ़ रही है़ मौके पर विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद, भाजपा नेता वरुण सिंह, रूपेश कुमार सिंह, विनय, रंजीत व मुकेश आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version