नीतीश के वित्तीय प्रबंधन से हो रहा बिहार का विकास

जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की कुशल वित्तीय प्रबंधन से बिहार का विकास लगातार हो रहा है. 2014-15 के बिहार सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण के तथ्यों के आधार पर प्रदेश की अर्थव्यवस्था ओवर ऑल मजबूर हुई है. राष्ट्रीय स्तर पर विकास दर में कमी आने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 7:27 AM

जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की कुशल वित्तीय प्रबंधन से बिहार का विकास लगातार हो रहा है. 2014-15 के बिहार सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण के तथ्यों के आधार पर प्रदेश की अर्थव्यवस्था ओवर ऑल मजबूर हुई है. राष्ट्रीय स्तर पर विकास दर में कमी आने के बाद बिहार का विकास दर अभी भी सबसे ऊंचा बना होना इस बात का प्रमाण है कि राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत है.

इसमें लगातार सुधार आया है और कहीं से भी नकारात्मक या नीचे जाने का संकेत नहीं है. एक दशक पहले तक की स्थिति से तुलना करने पर हम पाते हैं कि ना केवल योजना आकार बढ़ा है, बल्कि प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी वित्त मंत्री के रूप में सात सात से ज्यादा बिहार में रहे हैं, लेकिन वे आर्थिक मामलों की समझ रखते ही नहीं हैं.

अगर बिहार सरकार के 2014-15 के आर्थिक सर्वेक्षण को ही पढ़ लेते तो उनकी दुविधा खत्म हो जाती, लेकिन वे तो सिर्फ बयानबाजी में ही लगे रहते हैं. किसी भी राज्य की अर्थव्यवस्था ठीक हो रही है उसका मतलब है कि राज्य में निवेश बढ़ रहा है. कंपनियों के नाम गिनाने से सुशील मोदी की गणित ठीक नहीं माना जायेगी. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में सीडी रेशियो 46 प्रतिशत पर पहुंच गया है. इसका अर्थ है कि राज्य में निवेश हुए हैं. वित्तीय लेन देन से रोजगार के क्षेत्र पर भी सकारात्मक असर पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version