जदयू का लगा चौपाल, परचा पर हुई चर्चा संवाददाता, पटना

जदयू का गांव व मुहल्लों में चौपाल लगाने का कार्यक्रम राज्य भर में रविवार को भी जारी रहा. राजधानी में चार जगहों पर चौपाल लगाया गया और परचा पर चर्चा हुई. इस दौरान नीतीश सरकार के पिछल साढ़े नौ सालों में हुए विकास को लोगों को बताया गया और केंद्र सरकार की वादाखिलाफी की भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 7:35 AM

जदयू का गांव व मुहल्लों में चौपाल लगाने का कार्यक्रम राज्य भर में रविवार को भी जारी रहा. राजधानी में चार जगहों पर चौपाल लगाया गया और परचा पर चर्चा हुई. इस दौरान नीतीश सरकार के पिछल साढ़े नौ सालों में हुए विकास को लोगों को बताया गया और केंद्र सरकार की वादाखिलाफी की भी चर्चा की गयी. पटना के भट्टाचार्य रोड स्थित बंकर टोला में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के नेतृत्व में चौपाल लगाया गया.

चौपाल में परचा पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े नौ सालों में बिहार में चौतरफा विकास हुआ है. सामाजिक सद्भावना आयी है. कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों में जो विकास हुआ उसकी देश के दूसरे राज्यों में चर्चा की जाती है. पहले जो लोग शाम होते ही घर से नहीं निकलते थे, वे आज-कल देर रात तक घर से बाहर रहते हैं. प्रदेश में कानून का राज है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में न्याय के साथ विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में पहले जहां व्यवसायी वर्ग व्यवसाय छोड़ रहे थे वे पिछले नौ-दस सालों से बिहार में भी व्यवसाय कर रहे हैं. वे स्वतंत्र रूप से बिना डर-भय के व्यवसाय कर रहे हैं. बिजली की स्थिति जो बिहार में बहुत बदतर थी वह भी बहुत अच्छी हो गयी है. शहरों में 23 घंटे से ज्यादा और गांवों में तो 18-20 घंटे तक बिजली मिल रही है. यह बिहार के लिए ऐतिहासिक परिवर्तन है. वहीं, केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव के समय जो-जो वादा किया उसमें एक पर भी अमल नहीं किया. सभी वादे जुमला बन कर रह गये हैं.

ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को बिहार के तेजी से विकास के लिए फिर से मौका देना चाहिए. इस मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने बिजली के क्षेत्र में जो वादा किया था उसे उन्होंने पूरा कर दिया है. पूरे बिहार में सड़कों-पुल-पुलियों का जांच बिछा दिया गया है. स्थिति यह है कि बिहार के किसी भी कोने से पटना आने में छह घंटे से भी कम का समय लगता है. वहीं, पिछले 25 सालों से शहर की पार्टी कही जाने वाली भाजपा के जनप्रतिनिधि ने राजधानी में ना तो शुद्ध पेयजल का संकट दूर किया और ना ही गली-मुहल्लों की साफ-सफाई ही करवायी. राजधानी के मुहल्लों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. मौके पर जदयू के अशोक कुमार, इम्तियाज अहमद, शिव समेत अन्य नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं, बारिश की वजह से दरियापुर में चौपाल नहीं लग सका व कार्यक्रम बाधित रहा.

Next Article

Exit mobile version