बैंक में जालसाज ने बुजुर्ग के 42 हजार किये गायब
जालसाज बैंक के अंदर भी सक्रिय हैं. ऐसे ही एक जालसाज ने फुलवारीशरीफ ब्लॉक के समीप स्थित एसबीआइ में कृषक सतलेश सिंह (बिरला कॉलोनी, फुलवारीशरीफ) का पैसा जमा करने का फॉर्म भर कर विश्वास जमाया और फिर उनके 500 के नोट के बदले 1000 का नोट देने के क्रम में 42 हजार रुपये गायब कर […]
जालसाज बैंक के अंदर भी सक्रिय हैं. ऐसे ही एक जालसाज ने फुलवारीशरीफ ब्लॉक के समीप स्थित एसबीआइ में कृषक सतलेश सिंह (बिरला कॉलोनी, फुलवारीशरीफ) का पैसा जमा करने का फॉर्म भर कर विश्वास जमाया और फिर उनके 500 के नोट के बदले 1000 का नोट देने के क्रम में 42 हजार रुपये गायब कर दिया.
सतलेश सिंह को इस बात की जानकारी बैंक के काउंटर पर हुई, जब बैंक कर्मी ने उन्हें बताया कि आपके पास मात्र आठ हजार रुपये हैं, जबकि आपने 50 हजार रुपये जमा करने का फॉर्म भरा है. ऐसा सुनते ही सतलेश सिंह के होश उड़ गये और उसने उस युवक को खोजा, लेकिन वह बैंक से बाहर जा चुका था. सतलेश सिंह ने घटना की जानकारी बैंक व फुलवारीशरीफ थाना को दी है. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज खंगाल रही है.