पसीवड़ बैंक लूट कांड का सरगना गिरफ्तार
मोबाइल सर्विलांस के आधार पर मिला सुरागपुलिस कर रही पूछताछदरौंदा/महाराजगंज. रविवार की शाम महाराजगंज के एएसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में महाराजगंज व दरौंदा पुलिस के सहयोग से पसीवड़ पीएनबी के सीएसपी केंद्र लूटकांड के सरगना को गिरफ्तार किया गया. ज्ञात हो गत 10 जून को दिनदहाड़े हथियार के बल पर सीएसपी केंद्र से 3.5 […]
मोबाइल सर्विलांस के आधार पर मिला सुरागपुलिस कर रही पूछताछदरौंदा/महाराजगंज. रविवार की शाम महाराजगंज के एएसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में महाराजगंज व दरौंदा पुलिस के सहयोग से पसीवड़ पीएनबी के सीएसपी केंद्र लूटकांड के सरगना को गिरफ्तार किया गया. ज्ञात हो गत 10 जून को दिनदहाड़े हथियार के बल पर सीएसपी केंद्र से 3.5 लाख रुपये अपराधियों ने लूट लिये थे. इस घटना में दो व्यक्ति गोली से जख्मी भी हुए थे. एएसपी श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौत टोला बोधाछपरा का संजय सिंह है. इसकी साठ-गांठ बड़े अपराधियों से है. सारे मामला का परदाफाश मोबाइल सर्विलांस से किया गया है. गिरफ्तार युवक ने तीन माह में 12 मोबाइल बदले हैं. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ के दौरान अहम सुराग प्राप्त हो रहे हैं, जिससे बडे़ आपराधिक नेटवर्क का खुलासा होगा.