करेंट से वार्ड सदस्य की मौत
बरबीघा. प्रखंड अंतर्गत मालदह पंचायत के नागडीह गांव के 54 वर्षीय वार्ड सदस्य की मौत करेंट की चपेट में आ जाने से हो गयी. इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. इस संबंध में बहन शांति देवी व अन्य परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब पांच बजे वार्ड सदस्य हरिश्चंद्र पासवान शौच […]
बरबीघा. प्रखंड अंतर्गत मालदह पंचायत के नागडीह गांव के 54 वर्षीय वार्ड सदस्य की मौत करेंट की चपेट में आ जाने से हो गयी. इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. इस संबंध में बहन शांति देवी व अन्य परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब पांच बजे वार्ड सदस्य हरिश्चंद्र पासवान शौच के लिए बाहर निकले थे. बारिश और हवा के दौरान पहले से ही जमीन पर गिरे 440 वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आ जाने से पूरा शरीर झुलस गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में ही तार बदलने के लिए विभागीय अधिकारियों को सूचना दे दी गयी थी. किंतु समय पर नहीं बदले जाने से इस हादसे में वार्ड सदस्य की मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए मंुगेर भेज दिया गया है. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अमरकांत सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा घटना की प्राथमिकी बरबीघा थाने में दर्ज करा दी गयी है.