जयचंद कहने पर पप्पू का पलटवार, कहा- राजनीतिक जाहिल है लालू

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. राजद से निष्कासित सांसद व जनाधिकार पार्टी के संस्थापक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा उन्हें मीरजाफर एवं जयचंद कहकर पुकारने पर उन्हें दुर्योधन और कंस बताया है. पप्पू यादव ने आगे कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 6:44 PM

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. राजद से निष्कासित सांसद व जनाधिकार पार्टी के संस्थापक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा उन्हें मीरजाफर एवं जयचंद कहकर पुकारने पर उन्हें दुर्योधन और कंस बताया है. पप्पू यादव ने आगे कहा कि वह भगवान कृष्ण के शिष्य के रुप में उनके खिलाफ संघर्ष करेंगे. इतना ही नहीं राजद प्रमुख पर हमला तेज करते हुए पप्पू ने उन्हें राजनीतिक जाहिल तक करार दे दिया. जबकि नीतीश कुमार को उन्होंने राजनीतिक दूरदर्शी बताते हुए लालू प्रसाद के साथ आने पर आश्चर्य व्यक्त किया.

इससे पहले आज लालू प्रसाद ने अपनी पार्टी से निष्कासित पप्पू यादव तथा हाल में राजग में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को मीरजाफर एवं जयचंद बताते हुए उन पर सामाजिक न्याय का लबादा ओढ़ने का ढोंग करने तथा राजग के फासीवादी तत्वों का जमावड़ा होने का आरोप लगाते हुए इन लोगों पर उसके आगे पूंछ हिलाने का आरोप लगाया था. लालू यादव के इस बयान पर पलटवार करते हुए पप्पू यादव ने लालू पर अपनी जाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लिए दुर्योधन और कंस का प्रतीक होने का आरोप लगाया है. मधेपुरा संसदीय क्षेत्र से सांसद पप्पू ने लालू के आरोपों को सही करते हुए कहा कि उन्होंने राजद छोड़ा नहीं बल्कि उन्हें पार्टी से निकाल बाहर कर दिया गया. ऐसे में वह मीर कासिम हो सकते हैं मीर जाफर नहीं. पप्पू ने लालू पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने परिवार और पुत्र को राजनीति में आगे बढ़ाने के लिए उनके अलावा पूर्व में रामकृपाल यादव, रंजन यादव, नवल किशोर यादव और अवध बिहारी चौधरी सहित यादव समुदाय से आने वाले अन्य नेताओं को भी पार्टी से बाहर निकाल दिया है.

लालू को राजनीतिक जाहिल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजनीतिक दूरदर्शी बताते हुए पप्पू ने उनके साथ आने पर आश्चर्य व्यक्त किया. वहीं, नीतीश के खिलाफ रालोसपा सांसद अरुण कुमार की अभद्र टिप्पणी को गलत बताया. नीतीश और लालू के खिलाफ बयानबाजी करने तथा भाजपा को लेकर उनकी चुप्पी के बारे में पूछे जाने पर पप्पू ने इससे इनकार करते हुए कहा कि आगामी सितंबर-अक्तूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश और लालू को पराजित करने के लिए वह तीसरे मोर्चे के गठन के लिए प्रयासरत हैं.

Next Article

Exit mobile version