19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों का भरोसा सरकार पर से उठा: सुशील मोदी

संवाददाता, पटनापूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने पिछले एक सप्ताह से राज्य में जारी हिंसात्मक घटनाओं पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. मोदी ने कहा है कि यही जंगलराज है. अपराधियों का तांडव तो जारी है ही, लोग भी कानून को हाथ में ले रहे हैं. लोगों […]

संवाददाता, पटनापूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने पिछले एक सप्ताह से राज्य में जारी हिंसात्मक घटनाओं पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. मोदी ने कहा है कि यही जंगलराज है. अपराधियों का तांडव तो जारी है ही, लोग भी कानून को हाथ में ले रहे हैं. लोगों का भरोसा सरकार से उठ गया है. मोदी ने कहा है कि लोग सरेआम कानून अपने हाथ में लेकर हिंसा पर उतारू हो गये हैं. नालंदा के एक स्कूल के निदेशक की पुलिस के मौजूदगी में पीट-पीट कर हत्या कर दी जाती है. विधायक अनंत सिंह गिरफ्तारी के बाद सिटी एसपी के साथ हाथापाई करते हैं. उनके समर्थक बाढ़ से लेकर मोकामा तक कोहराम मचाते हैं. नालंदा के हिलसा में एक अनुसूचित जाति की नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार होता और राजगीर में एक नेता की गोली मार कर हत्या कर दी जाती है. क्या यह जंगल राज नहीं है. राजगीर में मलमास मेला बचाओ समिति के संयोजक अवधेश कुमार सिंह की हत्या के मामले में जदयू के प्रदेश महासचिव और सचिव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है अमनौर के जदयू विधायक के खिलाफ इंजीनियर को पीटने के मामले में गैरजमानती वारंट जारी किया गया है, मगर पुलिस कार्रवाई करने से हिचकिचा रही है. दो दिन पहले पटना में दिनदहाड़े 26 लाख रुपये की लूट हुई.जहानाबाद में एक विवाद के बाद जिस तरह से जदयू के लोगों ने उसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की, इससे तीन दिन तक जहानाबाद में अशांति रही. इससे लगता है राज्य में कानून का राज समाप्त हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें