वरीय अधिवक्ता के निधन पर शोक
शेखपुरा.जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष तथा वरीय अधिवक्ता सत्यनारायण प्रसाद सिंह के निधन पर शोक संदेशों का तांता लग गया. बरबीघा के एसकेआर कॉलेज में शोकसभा आयोजित कर लोजपा नेता सुदर्शन कुमार के नेतृत्व में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर मुखिया संजय ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष रविशंकर सिंह, रोहित कुमार, राजेश कुमार […]
शेखपुरा.जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष तथा वरीय अधिवक्ता सत्यनारायण प्रसाद सिंह के निधन पर शोक संदेशों का तांता लग गया. बरबीघा के एसकेआर कॉलेज में शोकसभा आयोजित कर लोजपा नेता सुदर्शन कुमार के नेतृत्व में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर मुखिया संजय ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष रविशंकर सिंह, रोहित कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे. उधर पूर्व सीपीआइ नेता जितेंद्र नाथ ने अपने शोक संदेश में इसे जिला के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. जिला में उनके स्थान की भरपाई करने वाला आगे यहां कोई नजर नहीं आ रहा है. उधर निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष निरंजन कुमार पांडेय ने अधिवक्ता के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया है. उन्होंने बताया कि कभी भी गुस्से में नहीं रहने वाले अधिवक्ता के पास जिले के किसी भी मामले में एक पक्ष रहते थे. उनके निधन की भरपाई आने वाले समय में संभव नहीं है. सभी वर्गों में अपनी स्वच्छ छवि बनाये रखने वाले स्व सत्यनारायण सिंह के निधन पर कई सामाजिक और राजनीतिक दल के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भी शोक व्यक्त किया है.