कानून के राज का दावा फेल: मंगल पांडेय
संवाददातापटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने राज्य की कानून- व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री को आगे आकर इस बात का उत्तर देना चाहिए कि वे कानून का राज कहां चला गया. कानून के राज का दावा पूरी तरह फेल हो गया है. सरकार का एकबाल समाप्त हो गया है. […]
संवाददातापटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने राज्य की कानून- व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री को आगे आकर इस बात का उत्तर देना चाहिए कि वे कानून का राज कहां चला गया. कानून के राज का दावा पूरी तरह फेल हो गया है. सरकार का एकबाल समाप्त हो गया है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि जहानाबाद,बाढ़ और नालंदा सब जगह की एक जैसी स्थिति है. सूबे में महिलाओं व लड़कियों की भी आबरू सुरक्षित नहीं है. माफिया व अपराधियों की मनमानी बढ़ गयी है. श्री पांडये ने कहा कि राजधानी में लूट कांड का अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं . अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए थानेदारों को निलंबित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के गृह जिले में लोग कानून को हाथ में ले रहे हैं. स्कूल के प्रधान की जिस तरह सार्वजनिक रूप से पिटाई कर मौत के घाट उतारा गया उससे पूरे जिले में असंतोष की च्िंागारी धर्मनिरपेक्षता के नाम पर जहानाबाद में एक खास समुदाय पर जो दमन चक्र चलाया गया उससे लोगों में असंतोष हैं. हालात ऐसे हो गये हैं कि बालू माफियाओं के आक्रमण से बचने के लिये हाजीपुर में पुलिस को निजी वाहनों के जरिये भागना पड़ा है. श्री पांडे ने कहा कि नीतीश कुमार के अहंकार से सूबे की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है .