पटना वीमेंस में बीए में मिला एडमिशन
लाइफ रिपोर्टर @ पटनापटना वीमेंस कॉलेज में सोमवार को सुबह से शाम तक स्टूडेंट्स और अभिभावकों की भीड़ जुटी रही. कॉलेज में बीए के तहत इंगलिश, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस विषयों में एडमिशन हो रहा था. सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर एक बजे तक जनरल केटेगरी के तहत स्टूडेंट्स का एडमिशन लिया गया. दोपहर […]
लाइफ रिपोर्टर @ पटनापटना वीमेंस कॉलेज में सोमवार को सुबह से शाम तक स्टूडेंट्स और अभिभावकों की भीड़ जुटी रही. कॉलेज में बीए के तहत इंगलिश, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस विषयों में एडमिशन हो रहा था. सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर एक बजे तक जनरल केटेगरी के तहत स्टूडेंट्स का एडमिशन लिया गया. दोपहर डेढ़ बजे से क्रिश्चन स्टूडेंट्स को एडमिशन लेने का अवसर मिला. मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से एससी, एसटी, बीसी-1, बीसी-2 केटेगरी के तहत आनेवाली छात्राओं का एडमिशन लिया जायेगा. बीए कोर्स के लिए 19,600 रुपये लिये गये, वहीं बीएससी के लिए 26,000 रुपये एडमिशन चार्ज के तौर पर लिया गया. बीएससी कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया दो और तीन जुलाई को चलेगी. सीएलसी, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, फोटो नहीं लाने की वजह से कई स्टूडेंट्स एडमिशन डिले हो गया है.