जातीय भावना फैला रहे हैं एनडीए के लोग : आलोक मेहता
पटना. युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद आलोक कुमार मेहता ने कहा है कि एनडीए सरकार व उसके घटक दलों द्वारा विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में जातीय भावना फैलायी जा रही है. इस तरह की भावना फैला कर एनडीए एक बार फिर लोगों को ठगने की तैयारी कर रही है. उन्होंने […]
पटना. युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद आलोक कुमार मेहता ने कहा है कि एनडीए सरकार व उसके घटक दलों द्वारा विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में जातीय भावना फैलायी जा रही है. इस तरह की भावना फैला कर एनडीए एक बार फिर लोगों को ठगने की तैयारी कर रही है. उन्होंने युवाओं को आगाह किया कि वह इस तरह की भावनाओं से सावधान रहे हैं. रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार द्वारा दिये गये बयान की तीखी आलोचना करते हुए इसे गरीब व शोषित वर्गों के लिए चुनौती बताया. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को सार्वजनिक रूप से स्पष्ट करना चाहिए कि अपने प्रदेश अध्यक्ष का समर्थन करते हैं. अगर इस तरह की बात होती है तो बिहार के पिछड़े व शोषित समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा.