16 मलेरिया निरीक्षकों का हुआ स्थानांतरण व पदस्थापन

त्र16 मलेरिया निरीक्षकों का हुआ स्थानांतरण व पदस्थापन : पटना. मलेरिया योजना अंतर्गत मलेरिया निरीक्षक संवर्ग के स्वीकृत 151 पदों के विरुद्ध अभी वर्तमान में 49 मलेरिया निरीक्षक विभिन्न जिलों में पदस्थापित है. कुछ जिलों में एक भी मलेरिया निरीक्षक पदस्थापित नहीं है तथा कुछ जिलों में आवश्यकता से अधिक पदस्थापित है. मलेरिया निरीक्षकों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 9:06 PM

त्र16 मलेरिया निरीक्षकों का हुआ स्थानांतरण व पदस्थापन : पटना. मलेरिया योजना अंतर्गत मलेरिया निरीक्षक संवर्ग के स्वीकृत 151 पदों के विरुद्ध अभी वर्तमान में 49 मलेरिया निरीक्षक विभिन्न जिलों में पदस्थापित है. कुछ जिलों में एक भी मलेरिया निरीक्षक पदस्थापित नहीं है तथा कुछ जिलों में आवश्यकता से अधिक पदस्थापित है. मलेरिया निरीक्षकों का पद अत्यंत ही महत्वपूर्ण है तथा इन पर छिड़काव के दौरान पर्यवेक्षण के अलावा चिह्नित मलेरिया रोगियों के आमूल उपचार की जिम्मेदारी होती है. ऐसे में कार्यहित एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से 16 मलेरिया निरीक्षकों का स्थानांतरण, पदस्थापन व प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही उपयुक्त आदेश के आलोक में जिला स्तर से अन्य संबद्ध जिलों में की गयी सभी प्रतिनियुक्तियों को तत्काल प्रभार से रद्द किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version