पर्यावरण की रक्षा सबकी जिम्मेवारी: नितिन

संवाददाता,पटनाविधायक नितिन नवीन ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हम सभी का कर्तव्य है. पर्यावरण बचाओ को लेकर गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाना होगा. अभियान में एनजीओ व शैक्षणिक संस्थाओं की जिम्मेवारी काफी बढ़ जाती है. वह सोमवार को रूलर यूथ कॉ-ऑर्डिनेशन सेंटर द्वारा ‘ मरूस्थलीय निम्नीकरण एवं सूखा से समाधान ‘ विषय पर आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 10:06 PM

संवाददाता,पटनाविधायक नितिन नवीन ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हम सभी का कर्तव्य है. पर्यावरण बचाओ को लेकर गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाना होगा. अभियान में एनजीओ व शैक्षणिक संस्थाओं की जिम्मेवारी काफी बढ़ जाती है. वह सोमवार को रूलर यूथ कॉ-ऑर्डिनेशन सेंटर द्वारा ‘ मरूस्थलीय निम्नीकरण एवं सूखा से समाधान ‘ विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. सायंस कॉलेज के भूगर्भ शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो रवींद्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए अवैध रूप से वृक्षों की हो रही कटाई को रोकना होगा. साथ ही विलुप्त हो रहे पौधों के रोपण के साथ-साथ वर्मी कंपोस्ट का निर्माण करना होगा. डॉ प्रो रामजन्म ठाकुर ने कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों से पर्यावरण की रक्षा के लिए संकल्प दिलाते हुए कहा कि रासायनिक खाद एवं कीटनाशक दवा के बदले जैविक खाद का उपयोग करने से पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है. मौके पर सेंटर के सचिव कामेश्वर ओझा, अरुण कुमार और अरुण कुमार सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version