profilePicture

गांधी मैदान क्षेत्र में छह घंटे बाधित रही बिजली

संवाददाता,पटना : पेसू अधिकारी ने टेलकॉम फीडर को मेंटेनेंस के लिए सुबह 10 बजे से 12 बजे तक के लिए बंद किया था. मेंटेनेंस कार्य पूरा करने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी,लेकिन दिन के एक बजे जक्कनपुर ग्रिड का ट्रांसफॉर्मर ब्रस्ट कर गया. इस कारण गांधी मैदान और आसपास के इलाकों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 10:06 PM

संवाददाता,पटना : पेसू अधिकारी ने टेलकॉम फीडर को मेंटेनेंस के लिए सुबह 10 बजे से 12 बजे तक के लिए बंद किया था. मेंटेनेंस कार्य पूरा करने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी,लेकिन दिन के एक बजे जक्कनपुर ग्रिड का ट्रांसफॉर्मर ब्रस्ट कर गया. इस कारण गांधी मैदान और आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. साथ ही मौर्यलोक, स्टेशन रोड व गर्दनीबाग इलाकों में भी बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. हालांकि,पेसू प्रशासन ने एक घंटा में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली आपूर्ति बहाल कर दी, लेकिन शाम के चार बजे तक बिजली की आंखमिचौनी का खेल जारी रहा. जक्कनपुर ग्रिड से बिजली आपूर्ति ठप हुई, तो गांधी मैदान, अशोक राजपथ, सब्जी बाग, दरिया पुर, हथुआ मार्केट, खेतान मार्केट, भंवर पोखर, बाकरगंज, डाकबंगला, बंदर बगीचा, मौर्यालोक, बुद्ध मार्ग, स्टेशन रोड, एग्जिबिशन रोड व गर्दनीबाग इलाकों में बिजली आपूर्ति चरमरा गयी. बिजली की आंखमिचौनी में शहरवासी ऊमस से परेशान रहे.

Next Article

Exit mobile version