लीडर ऑटोमोबाइल में महिंद्रा की नयी मालवाहक जीतो लांच, विज्ञापन
संवाददाता,पटनामहिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नयी मालवाहक जीतो को अपने अधिकृत विक्रेता मेसर्स लीडर ऑटोमोबाइल,खेमनीचक पटना में लांच किया है. इसमें महिंद्रा का नया सिंगल सिलिंडर वाटर कुलर इंजन लगा हुआ है तथा गाड़ी आठ अलग-अलग वेरियंट तथा पांच रंगों में है. गाड़ी की एक्स शो रूम कीमत 2.66 लाख से 3.08 लाख रुपये तक […]
संवाददाता,पटनामहिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नयी मालवाहक जीतो को अपने अधिकृत विक्रेता मेसर्स लीडर ऑटोमोबाइल,खेमनीचक पटना में लांच किया है. इसमें महिंद्रा का नया सिंगल सिलिंडर वाटर कुलर इंजन लगा हुआ है तथा गाड़ी आठ अलग-अलग वेरियंट तथा पांच रंगों में है. गाड़ी की एक्स शो रूम कीमत 2.66 लाख से 3.08 लाख रुपये तक है. मौके पर महिंद्रा के क्षेत्रीय प्रबंधक हिमांशु अग्रवाल, संजय शर्मा, राजेश सिंह, धनंजय सिंह, लीडर ऑटोमोबाइल के एमडी राकेश रंजन उपस्थित थे. समारोह में एक गाड़ी की डिलिवरी तथा पांच गाडि़यों की बुकिंग की गयी.