छात्रवृत्ति से जुड़ी जानकारी देगा हेल्प सेंटर

– जुलाई से शुरू होगा केंद्र,सभी सवालों का होगा समाधान संवाददाता,पटनायदि आपको समय से छात्रवृत्ति नहीं मिली है या फिर कोई तकनीकी खामी के कारण लाभ नहीं मिल रहा है,तो परेशान नहीं हो. आपको अब छात्रवृत्ति की जानकारी देने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. सभी जानकारी आपको कलेक्ट्रेट की कल्याण शाखा में बने हेल्प […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 11:06 PM

– जुलाई से शुरू होगा केंद्र,सभी सवालों का होगा समाधान संवाददाता,पटनायदि आपको समय से छात्रवृत्ति नहीं मिली है या फिर कोई तकनीकी खामी के कारण लाभ नहीं मिल रहा है,तो परेशान नहीं हो. आपको अब छात्रवृत्ति की जानकारी देने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. सभी जानकारी आपको कलेक्ट्रेट की कल्याण शाखा में बने हेल्प सेंटर से मिल जायेगी. कल्याण शाखा में लगातार आ रही शिकायत और जानकारी के लिए बढ़ती भीड़ और फोन कॉल्स को देखते हुए यह सेंटर बनाया गया है. इस सेंटर से आपको सभी जरूरी जानकारी मुहैया हो जायेगी. जिला कल्याण शाखा ने कार्यालय के पहले तल पर ही बायी ओर यह केंद्र बनाया है. फर्नीचर व कंप्यूटर की खरीदारी हो चुकी है. जुलाई महीने से केंद्र पूरी तरह चालू हो जायेगा. प्रभात खबर ने बड़ी संख्या में आ रही शिकायतों के मद्देनजर कई बार मामला उठाया था. हमने खबरों के जरिये बताया था कि बड़ी संख्या में यहां छात्र और उनके अभिभावक आते हैं,लेकिन उनकी समस्याओं का पूरी तरह समाधान नहीं होता है. यही नहीं इसके साथ ही अधिकारी और कर्मचारी भी भीड़ को जवाब देने के कारण परेशान रहते हैं. इस वजह से कार्यरलय का काम भी प्रभावित होता है और लाभुकों को रोज कार्यरलय का चक्कर लगाना पड़ता है. इसके बाद यह पहल की गयी है.

Next Article

Exit mobile version