ट्रेन में महिला यात्री के साथ छेड़खानी, आरोपित फरार
– गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के एसी कोच की घटना- मोकामा व पटना के बीच चार युवकों ने की छेड़खानी- जंकशन आने से पहले फरार हो गये युवक, मामला दर्ज संवाददाता, पटना सोमवार की शाम 15646 अप गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की एसी बोगी में एक महिला यात्री के साथ छेड़खानी का एक मामला प्रकाश में […]
– गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के एसी कोच की घटना- मोकामा व पटना के बीच चार युवकों ने की छेड़खानी- जंकशन आने से पहले फरार हो गये युवक, मामला दर्ज संवाददाता, पटना सोमवार की शाम 15646 अप गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की एसी बोगी में एक महिला यात्री के साथ छेड़खानी का एक मामला प्रकाश में आया है. महिला के चिल्लाने पर अन्य यात्रियों ने आरोपितों को पकड़ना चाहा, लेकिन हथियार देख यात्री सहम गये और इस बीच वे सब भाग निकले. गुवाहाटी से लोकमान्य तिलक छत्रपति शिवाजी टर्मिनल जा रही एक महिला यात्री के साथ चार युवकों ने छेड़छाड़ की. इस पर महिला ने विरोध किया तो वे डराने धमकाने लगे. फिर महिला ने कोच में तैनात टीटीइ को सूचित किया. टीटीइ ने जैसे ही दानापुर कंट्रोल को फोन किया, तो पटना जंकशन पर ट्रेन आने से पहले आरपीएफ और टीटीइ के स्टाफ अपने दल-बल के साथ मौजूद थे. हालांकि ट्रेन आने से पहले ही चारों आरोपित फरार हो गये थे. आरपीएफ को दिये बयान में महिला ने बताया कि युवक मोकामा स्टेशन पर चढ़ा था, वह भी बिना टिकट लिये हुए. छेड़खानी करते हुए उसने मुझे बाथरूम जाने से पहले रोक दिया. इसका जब मैंने विरोध किया तो उन्हीं में से एक ने कहा, पहचानती नहीं हो, बरबाद कर देंगे. हो-हल्ला होने पर उक्त बोगी के अन्य यात्री जुट गये, लेकिन उनके पास हथियार रहने से उन्हें पकड़ने की हिम्मत किसी ने नहीं की. आरपीएफ के जवानों ने महिला को समझा-बुझा कर शांत कराया, फिर ट्रेन खुली. अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है.