वेटनरी कॉलेज प्रांगण में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र शुरू, विज्ञापन

पटना. वेटनरी कॉलेज प्रांगण स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद बहुउद्योगीय प्रशिक्षण केंद्र में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन सोमवार को केंद्रीय एमएसएमइ राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने किया. प्रशिक्षण केंद्र में टेलरिंग, फैशन डिजाइनिंग, कुकिंग, हॉस्पिटिलिटी, रेस्तरां मैनेजमेंट, मोटर वाइंडिंग, पंपसेट रिपेयरिंग, डेस्कटॉप पब्लिशिंग, स्क्रीन प्रिंटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रमों को व्यवस्थित करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 11:06 PM

पटना. वेटनरी कॉलेज प्रांगण स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद बहुउद्योगीय प्रशिक्षण केंद्र में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन सोमवार को केंद्रीय एमएसएमइ राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने किया. प्रशिक्षण केंद्र में टेलरिंग, फैशन डिजाइनिंग, कुकिंग, हॉस्पिटिलिटी, रेस्तरां मैनेजमेंट, मोटर वाइंडिंग, पंपसेट रिपेयरिंग, डेस्कटॉप पब्लिशिंग, स्क्रीन प्रिंटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रमों को व्यवस्थित करने के लिए इस केंद्र को निस्बड के सहभागी संस्थान का जोड़ा गया है. टेलरिंग फैशन डिजाइनिंग के लिए निफ्ट से सहयोग लेने की योजना है. जीविका की सीइओ एन विजयालक्ष्मी भी उपस्थित थीं. उनके द्वारा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को खादी ग्रामोद्योग के कार्यक्रमों में सम्मलित करने की बात कही. मौके पर पीएनबी के जीएम एसके मल्लिक, आयुक्त कार्यालय खादी ग्रामोद्योग के राज्य निदेशक आरएस पांडेय तथा डॉ राजेंद्र प्रसाद बहुउद्योगीय प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य बी मांझी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version